भाजपा के नए जिलाध्यक्ष ने लिया पदभार ग्रहण
दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा के नए जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जहां बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे पद ग्रहण करने से पहले वर्मा ने शहर भर में गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली और भाजपा कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया वहीं बातचीत में उन्होंने कहा कि नेता से बड़ा संगठन और संगठन से बड़ी पार्टी होती है इसलिए अब उनकी कोशिश रहेगी कि पार्टी की बैठकों में किसी व्यक्तिगत नेता के नारे ना लगाकर पार्टी के जयकारे के नारे लगाए जाए।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र वर्मा का चयन किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी जिम्मेदारियां पार्टी के प्रति बढ़ जाएंगी जिसे लेकर उन्होंने बताया कि वह पार्टी के लिए लगातार पारदर्शिता से कार्य करते रहेंगे और पार्टी की रीति नीति को समझकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय होकर पूरी निष्ठा से कार्य करें और भाजपा की सरकार आगामी दिनों में पुनः स्थापित हो सके।