छत्तीसगढ़

संविदा विद्युतकर्मियों की पिटाई के विरोध में भाजयुमो ने निकाला पैदल मार्च

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में संविदा विद्युतकर्मियों की बर्बरता से पिटाई के विरोध में पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक से तात्यापारा स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया। संविदा विद्युतकर्मियों को अपना समर्थन दिया।
भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भाजयुमो के इस पैदल मार्च में संविदा विद्युतकर्मियों के नेता उमेश पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में संविदा विद्युतकर्मी अंबेडकर चौक में एकत्रित हुए और भाजयुमो नेताओं के साथ कांग्रेस सरकार की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में पैदल मार्च में शामिल हुए व अपना विरोध दर्ज किया।
तात्यापारा स्थित गांधी प्रतिमा के पास पैदल मार्च के समापन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को रखना और लोकतांत्रिक तरीकों से अपने अधिकार मांगने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद दुर्भाग्य जनक है। सरकार आंदोलन को बर्बरता पूर्वक कुचलना चाहती है। प्रदेश की सरकार बर्बरता पूर्वक तरीके से पेश आ रही है। यह बताता है कि प्रदेश की सरकार डरी हुई है सहमी हुई हैं और कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं से डरी हुई है, घबराई हुई है और लगातार संविदा विद्युतकर्मियों के आंदोलन से डर कर आंदोलन को कुचलने की नियत के साथ बर्बरता पूर्वक कार्रवाई आज हमें देखने मिली है, लेकिन किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय जनता युवा मोर्चा हर मोर्चे पर संविदा विद्युतकर्मियों के साथ खड़ा हुआ है
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहां कि कांग्रेस के नेताओं ने 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया था। आज वादे से मुकरना और लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आंदोलन को कुचलना कांग्रेस सरकार की पहचान बन चुकी है उन्होंने संविदा विद्युत कर्मियों पर बर्बरता पूर्वक की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button