रक्तदान महादान है, यही सच्ची मानवता की सेवा – जशपुर में विशेष कार्यक्रम आयोजित

रायपुर। जशपुर जिले के बगिया गाँव में आयोजित एक खास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए इसे सबसे पुनीत कार्य कहा। उन्होंने कहा कि रक्तदान न सिर्फ किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन देता है, बल्कि यह मानवता की सच्ची सेवा का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किया गया था, जहाँ ‘रक्त-मित्र’ नाम की एक डायरेक्ट्री भी लॉन्च की गई। इस डायरेक्ट्री में 480 स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम और मोबाइल नंबर शामिल किए गए हैं, जिससे किसी को भी ज़रूरत पड़ने पर आसानी से सीधा संपर्क किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इसे एक सराहनीय और जीवनरक्षक पहल बताया।
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जशपुर जिले के लोग स्वैच्छिक रक्तदान और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और यह समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कई रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उनका कहना था कि जो किसी को जीवन देता है, वह सचमुच भगवान के समान होता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में एम्बुलेंस सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए गए हैं, ताकि सभी को समय पर इलाज मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान करें और दूसरों की ज़िंदगी बचाने में योगदान दें।
कार्यक्रम में “रक्त-मित्र” पुस्तिका का विमोचन किया गया और साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ताओं—नीरज शर्मा, अजय कुमार कुशवाहा और शिव नारायण सोनी—को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।
इस डायरेक्ट्री की खास बात यह है कि इसमें दिए गए QR कोड को स्कैन करके कोई भी व्यक्ति “रक्त-मित्र” बन सकता है। इच्छुक लोग कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में जाकर भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगाँव विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कलेक्टर रोहित व्यास, एसपी शशि मोहन सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।