बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

2026 की शुरुआत में बॉलीवुड और साउथ का बॉक्स ऑफिस महाक्लैश!

अगला साल अभी शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में पहले ही मार्च का वो वीकेंड चर्चा का केंद्र बन चुका है, जब गुढ़ी पड़वा और ईद एक साथ आएंगे। इस मौके पर चार बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं और अनुमानित बॉक्स ऑफिस दांव लगभग 700 करोड़ रुपये का है।

रणबीर-कपूर बनाम अजय देवगन: रोमांस और कॉमेडी की भिड़ंत
गुढ़ी पड़वा के मौके पर बॉलीवुड में धमाकेदार टकराव देखने को मिलेगा।

लव एंड वॉर: संजय लीला भंसाली की फिल्म, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारे हैं। यह फिल्म एक रोमांटिक कहानी पेश करेगी।

धमाल 4: अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म, फैंस की फेवरेट सीरीज़ का चौथा पार्ट। हंसी और मस्ती की भरमार।

दोनों फिल्में 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

साउथ का धमाका: यश और अदिवी शेष की बड़ी फिल्में
बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री भी मैदान में उतरी है:

टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स: कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म, 300 करोड़ के बजट के साथ जबरदस्त एक्शन। यह यश की केजीएफ के बाद की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है।

डकैत: अदिवी शेष की फिल्म, जिसमें मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप भी हैं। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों में रिलीज होगी।

दोनों साउथ फिल्में 19 मार्च 2026 को रिलीज होंगी।

कौन बाज़ी मारता है?

इंडस्ट्री में सवाल यही है कि कौन अपनी रिलीज डेट बदलेगा। फिलहाल चारों फिल्में अपनी-अपनी तारीख पर अड़ी हैं, और बॉक्स ऑफिस की इस जंग का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और थ्रिलर — सब कुछ एक ही वीकेंड में देखने को मिलेगा।

2026 की शुरुआत सिनेमा लवर्स के लिए किसी बड़े फेस्टिवल से कम नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button