जनता को मूर्ख समझना बंद करे भाजयुमो, पेट्रोल डीजल की कीमतों पर प्रदर्शन दर्शाता है दोहरा चरित्र : अभिमन्यु मिश्रा

राजनांदगांव। भाजयुमो के द्वारा प्रदेश भर में गाड़ी खींच कर किए जा रहे पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामो के नाम पर देश भर मे कोरोना काल के बाद से तो मानो आग सी लग गयी थी।
उसकी वजह से परिवहन महंगा हुआ जिसकी वजह से लगभग हर एक रोज़ की उपयोग में आने वाली वस्तु महँगी हो गयी बाजार का तो यह हाल है कि आज टमाटर से ले कर दाल हो चाहे तेल हो हर एक चीज़ के दाम गरीब की पहुच से बाहर हो गए हैं और तो और कई लोगो के काम बंद हो गए रोज़ी मज़दूरी छूट गई नौकरियां चली गरीब दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गया लेकिन इतना सब होने के बाद भी जान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजयुमो सोती रही, इसके बाद जनता के भयंकर आक्रोश के बाद केंद्र ने झुनझुना पकड़ाने का काम किया लगभग 18-20 दिनों तक हर एक रोज़ 30 पैसे से ले कर 80 पैसे तक पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ा कर फिर एक साथ 5 और 10 रुपये कम कर के वाहवाही लूटनी चाही इसके बाद अब अचानक भाजयुमो गहरी नींद से जाएगी है और अब वे अचानक गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने के लायक नही रहे जो गाड़ी खींच रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम से इनका दोहरा चरित्र जनता के सामने आता है, जनता समझती है की जो 108 – 112 रुपये लीटर में सो रहे थे वो आज 102 – 103 में जागे हैं, जहा तक बात है छत्तीसगढ़ सरकार की तो अभिमन्यु मिश्रा ने बताया कि हमारे यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के प्रति प्रतिबद्ध है व पेट्रोल और डीजल के दामो में लगभग 5-6 रुपये की कमी का प्रस्ताव तैयार है जिसमे संभवतः 22 तारीख तक मुहर भी लग जायेगी तो फिर जनता को छलने का ये प्रयास क्यों ? ताकि झूठी वाहवाही अपने शीर्ष नेताओं की तरह ही लूटी जाए।
अभिमन्यु मिश्रा ने भाजयुमो को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वे सच मे छत्तीसगढ़ की जनता के हितैषी हैं तो जो छत्तीसगढ़ सरकार के GST के 28 हज़ार करोड़ जो केंद्र सरकार दबा कर बैठी है उसकी मांग करें, एक्साइज ड्यूटी की पहले की तरह किये जाने की मांग करें, छत्तीसगढ़ के किसानों को समर्थन मूल्य देने में जो केंद्र सरकार व्यवधान उत्पन्न करती हैं उसके खिलाफ पीएम का पुतला फूकें।