ब्रह्मोस का धमाकेदार टेस्ट: भारतीय सेना की प्रिसिजन स्ट्राइक क्षमता में बड़ी छलांग

भारतीय सेना ने सोमवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का शानदार लंबी दूरी वाला प्रिसिजन स्ट्राइक टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया। बंगाल की खाड़ी स्थित टेस्ट रेंज से किया गया यह परीक्षण साउदर्न कमांड की ब्रह्मोस यूनिट और अंडमान-निकोबार त्रि-सेवा कमान के बेहतरीन तालमेल का उदाहरण रहा।
उन्नत गाइडेंस और कंट्रोल सिस्टम से लैस ब्रह्मोस ने लक्ष्य पर अद्भुत सटीकता के साथ वार करते हुए हाई-स्पीड फ्लाइट, स्थिरता और टर्मिनल एक्यूरेसी के सभी मानकों पर खरा उतरने का दम दिखाया।
युद्धस्तर पर तैयारियाँ साबित
सेना ने बताया कि यह परीक्षण पूरी तरह युद्ध जैसी परिस्थितियों में किया गया, जो दर्शाता है कि ब्रह्मोस यूनिट्स वास्तविक ऑपरेशन के लिए हर पल तैयार हैं। साउदर्न कमांड के GOC-in-C लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने पूरे मिशन की सराहना की।
रणनीतिक मजबूती और आत्मनिर्भरता का संदेश
यह सफलता भारतीय सेना की लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता को और धार देती है। साथ ही यह भारत की रणनीतिक शक्ति, तकनीकी कौशल और रक्षा क्षेत्र में बढ़ती स्वदेशी क्षमता का मजबूत प्रमाण है। ब्रह्मोस की उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की रक्षा तैयारियों में नए युग का संकेत है—जहां तकनीक, नवाचार और आत्मविश्वास मिलकर भविष्य की सुरक्षा का मजबूत आधार बन रहे हैं।



