संसद की सुरक्षा में सेंध! संदिग्ध युवक दीवार फांदकर गरुड़ द्वार तक पहुंचा

देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इमारत, संसद भवन की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शुक्रवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए एक संदिग्ध युवक संसद भवन परिसर में दाखिल हो गया।
सुबह 6:30 बजे का वक़्त, रेल भवन की ओर से आया था घुसपैठिया
सूत्रों के अनुसार, युवक ने रेल भवन की ओर से एक पेड़ का सहारा लेते हुए संसद भवन की दीवार फांद दी। इसके बाद वह सीधे नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया।
चौकन्नी सुरक्षा टीम ने तुरंत पकड़ा
गनीमत रही कि परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई। अलर्ट होते हुए उन्होंने युवक को तुरंत पकड़ लिया। फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश हो रही है कि उसकी मंशा क्या थी और वह वहां तक कैसे पहुंचा।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने संसद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर संसद को हाई-सेक्योरिटी ज़ोन माना जाता है, वहीं इस तरह की घटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है।