छत्तीसगढ़
Breaking : भूपेश बघेल दुर्ग जिले से शाम 5 बजे लौटेंगे रायपुर, नया शेड्यूल जारी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। वे सुबह 12 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर से हेलीकॉप्टर में रवाना होकर प्रथम बटालियन भिलाई हेलीपैड जिला दुर्ग पहुंचे। 12:25 बजे से जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। पूर्व में जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचने वाले थे। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इस संबंध में सीएम बघेल का नया दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री शाम 4:40 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम बघेल 4:55 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड रायपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।