छत्तीसगढ़
Breaking : आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी,रीता शांडिल्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक आईएएस रीता शांडिल्य को सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। रीता शांडिल्य के पदभार ग्रहण करने के बाद भुवनेश्वर यादव विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। इसी तरह नीलम एक्का को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त व आयुक्त भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आकाश छिकारा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।