देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
कर्नाटक : कर्नाटक के 10 बागी विधायकों सुनवाई जारी

कर्नाटक : कर्नाटक में संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड (सेक्युलर) के बागी विधायक इस्तीफा देकर सोमवार से महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर ठहरे हुए हैं. बुधवार को कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने मुंबई के रेनिसन्स होटल पहुंचे. लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. दरअसल बागी विधायकों ने पुलिस को खत लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि शिवकुमार और उनके समर्थन होटल के अंदर आकर उन्हें धमकी दे सकते हैं और उनकी जान को भी खतरा है. अब 10 बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, जहां सुनवाई जारी है.
https://www.youtube.com/watch?v=vVZCPUpn87A