बिलासपुर : सेमरताल ,गतौरी क्षेत्र मे बारिश ने बरपाया कहर.आंधी तूफान ने कई लोगों का आशियाना उजाड़ा

बिलासपुर : शहरी क्षेत्र में बुधवार को जहां सिर्फ गरज और चमक के साथ बदली छाई रही वही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश और आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। रतनपुर मार्ग के गतौरी, सेमरताल ,पौसरा ,मोहतराई समेत चार पांच गांव में आंधी तूफान के चलते कई लोगों के घर उजड़ गए हैं ।
बताया जा रहा है कि लेंटर वाले घरों मे तक भारी नुकसान हुआ है ।कई जगह बड़े बड़े पेड़ उखडक़र मकानों के ऊपर जा गिरे हैं ,जिससे घरों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है ।आंधी और तेज हवा के साथ बारिश होने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है ।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने और मुआवजा दिए जाने की मांग की है ।बहरहाल समाचार लिखे जाने तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या जिम्मेदार कर्मचारी इन ग्रामीण क्षेत्रों तक नहीं पहुंच सका है।
आशियाना उजडऩे से परेशान ग्रामीण आस पड़ोस के लोगों की सहायता से जैसे तैसे घरों की मरम्मत का काम कर रहे हैं।कई घरों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से यहां रहने वालों को दूसरों के घर मे शरण लेकर रात गुजारनी पड़ी।
रायपुर : राजधानी को 200 सीटर के आवासीय कॉलेज की शीघ्र मिलेगी सौगात : मूणत