छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 6 गंभीर

रायपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। 56 श्रद्धालुओं से भरी AC बस हाईवे पर आगे चल रहे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे की पूरी कहानी

यह बस छत्तीसगढ़ के पखांजूर और गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) से आए श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकली थी। यात्रियों ने पहले अमरकंटक, मैहर, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या में दर्शन किए। वहां से ये लोग वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

हादसा कैसे हुआ?

जौनपुर के सीहीपुर इलाके में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रविवार 14 सितंबर को तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच यह हादसा हुआ।
SP डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बस के आगे एक ट्रेलर चल रहा था। ओवरटेक करते समय ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

मरने वालों में 3 महिलाएं और ड्राइवर

हादसे में जान गंवाने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं

आशा भवाल रेखा बानिक गुलाब देवी तीनों छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की रहने वाली थीं।
इसके अलावा बस चला रहे ड्राइवर दीपक (40) की भी मौके पर मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश का निवासी था।

बस में दो ड्राइवर थे। दूसरा ड्राइवर (अर्जुंदा, बालोद निवासी) हादसे में सुरक्षित है।

घायल यात्री की जुबानी हादसे की तस्वीर

घायल यात्री दिलीप दास ने बताया कि वे करीब 50 लोगों का एक ग्रुप लेकर निकले थे। “हम अयोध्या से रात में निकले थे और सभी सो रहे थे। सुबह 3 बजे अचानक जोरदार टक्कर हुई। आंख खुली तो देखा कि बस का अगला हिस्सा पिचक गया है। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।”

हादसे के बाद का हाल

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पुलिस और प्रशासन तुरंत पहुंचा।

हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा, जिसे बाद में साफ कराया गया।

DM डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित पुलिस लाइन में ठहराया गया है।
छत्तीसगढ़ भेजने के लिए नई बस का इंतजाम किया गया है।

बस की जानकारी

बस नंबर: CG 07 CT 4681

बस बालाजी ट्रेवल्स की है, जिसे दो महीने पहले वेद सोनकर (अर्जुंदा, बालोद निवासी) ने खरीदा था।

बस की बुकिंग पखांजूर से हुई थी।
जिसने बुकिंग की थी, उसका मोबाइल नंबर फिलहाल बंद है।

जांच जारी

फिलहाल हादसे की जांच पुलिस कर रही है।
प्राथमिक वजह ड्राइवर की लापरवाही और ओवरटेक के दौरान संतुलन खोना मानी जा रही है।

यह हादसा एक बार फिर बताता है कि धार्मिक यात्राएं श्रद्धा की राह तो होती हैं, लेकिन सावधानी और सतर्कता की कमी जानलेवा साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button