देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

ऑपरेशन सिंदूर: संसद में अमित शाह का बड़ा खुलासा, बोले – “हमले की जिम्मेदारी हमारी, लेकिन पाकिस्तान को सज़ा मिली”

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत बयान देते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो आतंकी हमला पहलगांव में हुआ, उसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और TRF थे, और भारत ने न केवल उनके गुनहगारों को ढूंढ निकाला, बल्कि पाकिस्तान के भीतर घुसकर करारा जवाब भी दिया।

बैलेस्टिक रिपोर्ट से हुआ हमला साबित, 6 वैज्ञानिकों ने की पुष्टि

शाह ने कहा, “मेरे पास बैलेस्टिक रिपोर्ट है, छह वैज्ञानिकों ने वीडियो कॉल पर पुष्टि की कि गोलियां वही थीं जो हमले में चलीं।” उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह वक्त देश को एकजुट होने का है, न कि सबूत मांगने का।

NIA की वैज्ञानिक जांच: 1055 लोगों से पूछताछ, 3000 घंटे

हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई। शाह के अनुसार, 1055 लोगों से 3000 घंटे की पूछताछ की गई। जांच में दो स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी हुई – बसीर और परवेज – जिन्होंने आतंकियों को पनाह दी थी।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह

गृह मंत्री ने बताया कि 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी भीतर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इन ठिकानों में बहावलपुर, सियालकोट, मुजफ्फराबाद और कोटली स्थित कैंप शामिल थे।

मारे गए प्रमुख आतंकी:
• हाफिज मोहम्मद जमील
• मुदस्सर कादियान
• याकूब मलिक
• मोहम्मद हमसा
• मोहम्मद यूसुफ अजहर
• मोहम्मद हसन खान
• अब्दुल मलिक खालिद
• अबू अख
• नोएमब मलिक
इनमें से 8 आतंकवादी कांग्रेस शासनकाल के दौरान सक्रिय थे।

जवाबी हमला: 11 पाकिस्तानी एयरबेस और 6 रडार सिस्टम तबाह

8 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए जवाबी हमले के बाद, 9 मई को भारत ने 11 पाक एयरबेस और 6 रडार सिस्टम पर हमला कर दिया। इनमें लाहौर, ओकारा, चकलाला और रहीम यार खान जैसे प्रमुख ठिकाने शामिल थे।

10 मई को युद्धविराम की भीख मांगता है पाकिस्तान

गृह मंत्री ने बताया कि 10 मई को पाकिस्तान ने युद्धविराम की अपील की, जिसे भारत ने मानवीय दृष्टिकोण से स्वीकार किया।

“कांग्रेस आज भी पाकिस्तान के सुर में बोल रही है”

अमित शाह ने कहा, “जब पूरी दुनिया मानती है कि हमला पाकिस्तान ने किया, तब कांग्रेस के नेता सबूत मांगते हैं। क्या यह देशभक्ति है?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले की सरकारें POK पर कोई ठोस कदम नहीं उठा सकीं, जबकि आज भारत पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सैन्य और खुफिया एजेंसियों की बड़ी सफलता है, जिसने न केवल आतंकवादियों को सज़ा दी, बल्कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब भी किया। अमित शाह का यह बयान न केवल विपक्ष को जवाब है, बल्कि देशवासियों को यह विश्वास भी देता है कि भारत अब हर हमले का जवाब देगा – वो भी दुगनी ताकत से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button