शाहरुख की ‘किंग’ ने 22 घंटे में रणबीर की ‘रामायण’ को भी पीछे छोड़ दिया!

साल 2026 बॉलीवुड के लिए धमाकेदार साबित होने वाला है। एक ओर शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘किंग’ लेकर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर रणबीर कपूर की ‘रामायण’ भी बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है।
हाल ही में शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन पर ‘किंग’ का पहला लुक वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें अभिनेता ने 1 मिनट 11 सेकंड में ही दर्शकों का दिल जीत लिया। इस वीडियो ने यूट्यूब पर 22 घंटे में 27 मिलियन व्यूज, 35 हजार कमेंट्स और 4 लाख 49 हजार लाइक्स बटोर लिए।
वहीं, रणबीर कपूर की ‘रामायण’ का इंट्रोडक्शन वीडियो तीन महीने पहले आया था, जिसमें रणबीर और यश (रावण) की झलक दिखी थी। इस वीडियो ने अब तक 22 मिलियन व्यूज, 30 हजार कमेंट्स और 6 लाख 33 हजार लाइक्स हासिल किए हैं।
दिलचस्प बात ये है कि 4000 करोड़ रुपये के बजट वाली रणबीर की ‘रामायण’ भी शाहरुख की स्टार पावर के सामने फीकी पड़ गई। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से किंग के फर्स्ट लुक ने बाजी मार ली है, और आने वाले दिनों में यह आंकड़े और बढ़ने की संभावना है।



