छत्तीसगढ़
दुधारू गाय भैंस बकरी और मुर्गी पालन के लिए ऋण देने के लिए बस्तर के लोहंडीगुड़ा बस्तर दरभा बकावंड वह तोकापाल में शिविर लगाए जा रहे हैं
जगदलपुर। शासन द्वारा पशुपालन के लिए प्रदाय किए जा रहे ऋण के लिए केसीसी प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। पशु चिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक ने बताया कि केसीसी तैयार करने के लिए सभी जनपद पंचायतों में केसीसी प्रकरण तैयार करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, जिसमें 14 जनवरी को लोहण्डीगुड़ा, 21 जनवरी को बस्तर, 28 जनवरी को जगदलपुर, 04 फरवरी को दरभा, 11 फरवरी को बकावंड, 18 फरवरी को तोकापाल और 25 फरवरी को बास्तानार में शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में दुधारू गाय और भैंस पालन, बकरी, सुकर एवं मुर्गी पालन के लिए केसीसी प्रकरण तैयार किए जाएंगे।