छत्तीसगढ़रायपुर

जैन संत रतनमुनि की मंगलिक पटवा जैन

रायपुर,:  शैलेन्द्रनगर स्थित ललित कुमार हुकुमचन्द पटवा के यहां दोपहर की मांगलिक में काफी भाई-बहनों की उपस्थिति विद्वान जैन संत रतनमंनि के सानिध्य में देखी गयी। वही डॉ सतीशमुनि ने स्वर्गीय हुकुमचंद पटवा की आत्मशांति के लिए नवकार महामंत्र का जाप भी करवाया। साथ ही उन्होंने कहा की जिस विशेष लक्ष्य को लेकर हमारा आगमन हुआ था, वह पूर्ण हुआ।  
उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकत्र्ता ओमप्रकाश बरलोटा ने बताया धर्मनिष्ठ युवक ललित कुमार पटवा ने प्रभावना के साथ सभी उपस्थित जनों का अतिथ्य सत्कार किया।  
धर्मनिष्ठ श्रावक तेजमल पटवा के विशेष अनुरोध पर 18 जनवरी को हलवाई लैन स्थित पटवा जैन स्थानक में दोपहर डेढ़ बजे छत्तीसगढ़ प्रक्र्तक विद्वान स्थानकवासी जैन संत रतनमुनि मंगलिक देगे और चौबे कालोनी की ओर प्रस्थान करेंगे। मंगलम (कुम्हारी) में पधारने के भाव रखते हैं।
कान्ता देवी धरमचन्द पटवा ने कहा पटवा जैन स्थानक हलवाई लैन में प्रतिदिन प्रार्थना सुबह होती हैं। कार्नाटक केसरी,खद्दरधारी गणेश लाल महाराज की 56 वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित जनों ने उनकी स्मृति में प्रार्थना की।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button