देश
पंजाब में फिर गर्माया राजनीतिक माहौल,बीएसएफ के अधिकारों को लेकर भिड़े कैप्टन अमरिंदर और सीएम चन्नी
पंजाब । भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा लगने वाले राज्य असम, पश्चिम बंगाल और पंजाब के अंदर सीमा सुरक्षा बल की शक्ति को बढ़ाई गई है। इसके मुताबिक, इन राज्यों के अंदर 50 किमी की सीमा तक बीएसएफ को गिरफ्तारी, तलाशी और जब्ती करने का अधिकार होगा। गृह मंत्रालय द्वारा इस आदेश को पारित किया है। उन्होंने कहा कि सीमा पार से हाल ही में ड्रोन गिराए जाने से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में इस विस्तार को प्रेरित किया है। इस फैसले पर पंजाब में एक बार फिर से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक-दूसरे पर जवाबी हमला किया है। जहां अमरिंदर ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है तो वहीं सीएम चन्नी ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर जहां सवाल उठाए हैं।