कार्टून समाज का दर्पण, बस्तर में नक्सलवाद की जगह गूंज रही स्कूल की घंटी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा आयोजित कार्टून फेस्टिवल-2025 में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कार्टून केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज का दर्पण है, जो हास्य और व्यंग्य के माध्यम से गंभीर मुद्दों को सहज ढंग से प्रस्तुत करता है। यह कला समाज को सोचने और जागरूक करने की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के प्रख्यात कार्टूनिस्ट मनोज चोपड़ा को कार्टून वॉच पत्रिका का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया और कार्टूनिस्टों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं भी कार्टून बनाया।
फेस्टिवल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि कार्टून वॉच पत्रिका ने 29 वर्षों की सफल यात्रा पूरी कर ली है और अब अपने 30वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। उन्होंने पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
साय ने सुझाव दिया कि यदि अगला कार्टून वॉच फेस्टिवल बस्तर में आयोजित हो तो यह विशेष अवसर होगा। उन्होंने बताया कि बस्तर में अब शांति स्थापित हो रही है और जल्द ही यह क्षेत्र पूरी तरह नक्सलमुक्त होगा। नियद नेल्ला नार योजना के तहत अब तक 300 से अधिक गाँवों में सड़क, बिजली, पानी और राशन कार्ड जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। जहाँ पहले गोलियों की आवाज गूंजती थी, वहाँ अब स्कूलों की घंटी बज रही है।
उन्होंने आगे बताया कि बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख लोगों ने भाग लिया और बस्तर पंडुम जैसे सांस्कृतिक आयोजन में 47 हजार लोग शामिल हुए। हाल ही में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के रोडमैप के रूप में विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। राज्य में सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा सेंटर और टेक्सटाइल सहित अनेक क्षेत्रों में निवेश हो रहा है। हाल ही में जापान और कोरिया की यात्रा के दौरान उद्योगों के साथ कई एमओयू भी किए गए।
उन्होंने कहा कि कार्टून एक बेहद सशक्त माध्यम है और कार्टून वॉच की टीम सरकार की योजनाओं को कार्टून के जरिए आमजन तक पहुँचा सकती है। यह मंच कार्टूनिस्टों की रचनात्मकता को और निखारने में सहायक है।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कार्टून की विधा मीडिया और साहित्य का अद्भुत संगम है, जिसमें चुटीलेपन के साथ गागर में सागर भरने की क्षमता होती है। उन्होंने संपादक त्रयम्बक शर्मा के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनकी मेहनत ने इस विधा को जीवंत बनाए रखा है।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि कार्टून वॉच देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका है। 30 वर्षों की यात्रा संपादक त्रयम्बक शर्मा के जुनून और जज़्बे को दर्शाती है, जो कलाकारों के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह, हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी, कार्टून वॉच के संपादक त्रयम्बक शर्मा सहित अनेक कार्टूनिस्ट और साहित्य-कला जगत के गणमान्यजन उपस्थित थे।



