देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
आलीशान ऑफिस : एशिया में मेटा का पहला कार्यकाल गुड़गांव में खुला

गुड़गांव। मेटा (फेसबुक) एशिया में पहला ऑफिस दिल्ली एनसीआर के गुड़गांव में खुला। इसकी तस्वीर मेटा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन ने शेयर की। इस ऑफिस को फेसबुक के मेन्लो पार्क ऑफिस (अमरिका) की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जो 1.13 लाख वर्ग फुट में फैला है।