छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News

बिलासपुर: ‘पढ़ाई में जीरो, तभो ले हीरो’ आज रिलीज, देखें और बताएं कि कैसी बनी है फिल्म ?

बिलासपुर: राधे अंगूठाछाप की बेहतरीन सफलता के बाद, एक बार फिर प्रड्यूसर जेठू साहू एक नई फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम है ‘पढ़ाई में जीरो, तभो ले हीरो’ ये फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है, जिसे एक पारिवारिक और प्रेरणादयी फिल्म बताया जा रहा है, इस फिल्म को लेकर हमने फिल्म के प्रॉड्यूसर जेठू साहू से बात की, जिन्होने बताया कि वे और उनका बैनर ‘ओम शिव साईं फिल्मस’ छत्तीसगढ़ी समाज को साफ सुधरी फिल्म देने के लिए कृत संकल्पित है, इस फिल्म में भी हमने इसका पूरा खयाल रखा है. ये फिल्म फिलहाल सत्यम टॉकीज बिलासपुर और श्याम चित्र मंदिर, कोटा में रिलीज की जा रही है.

राधे अंगूठा छाप का वीडियो  भी देखें

https://www.youtube.com/watch?v=TTJ7dveCobY&t=1s

 

फिल्म की स्टोरी लाइन ?

जब उनसे इस फिल्म की कहानी के बारे में पूछा गया तो उन्होने बताया कि, पढ़ाई जरूरी है, लेकिन अगर किसी वजह से कोई पढ़ाई नहीं कर सका, तो ऐसे लोगों को नालायक समझना बड़ी भूल है, क्योंकि बिना पढ़े लिखे लोग भी अगर संस्कारी हैं, तो वे अपने काम से परिवार और समाज ही नहीं बल्कि अपने राज्य और देश का नाम भी रोशन कर सकते है और इसी विषय को लेकर ये पूरी फिल्म बनाई गई है.

स्टारकास्ट

बात अगर स्टारकास्ट की करें तो फिल्म में केशव वैष्णव न सिर्फ मुख्य भूमिका में हैं बल्कि फिल्म के डायरेक्शन का काम भी उन्ही ने किया है, जबकि उनके अपोजिट हीरोइन सोना द्वेदी हैं, जो भोपाल की रहने वाली हैं, राखी पांडे, उपासना, अनंत तांबरे, दीपक साहू, नरेश साहू, श्याम पटेल, विजय पाल, महावीर चौहान भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं, जबकि फिल्म की शूटिंग बिलासपुर और रायपुर के आसपास की गई है.

सत्यम टॉकिज, बिलासपुर में जमा होगी स्टारकास्ट

फिल्म रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट सत्यम टॉकिज बिलासपुर में जमा होंगे जहां फिल्म देखने आने वाले दर्शक उनसे सीधे मिल सकेंगे और उनके साथ सेल्फी भी ले पाएंगे ।

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता  जेठू साहू की अपील

फिल्म को लेकर उत्साहित जेठू साहू ने दर्शकों से अपील की है कि जैसे उनकी फिल्म राधे अंगूठाछाप को लोगों ने प्यार दिया था ऐसा ही प्यार इस फिल्म के लिए भी दें, जिससे न सिर्फ छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा मिले बल्कि प्रदेश में रोजगार का भी एक नया रास्ता खुल सके ।

 जेठू साहू का दर्द

4rtheyenews से बात करते वक्त जेठू साहू का छत्तीसगढ़ी फिल्मों से होने वाले भेदभाव को लेकर दर्द सामने आया, उन्होने बताया कि टॉकीज वाले हिंदी फिल्मों को ऊंचे दामों पर खरीद कर ला रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए वे ऊंची रकम की मांग करते हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने में काफी मुश्किलों का सामना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी ।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर छत्तीसगढ़ के रहस्यों को देखें और देश के लोगों को बताने के लिए इसे शेयर करें ।

https://www.youtube.com/watch?v=Z4YLqz6wPUY&t=28s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button