मध्यप्रदेशभोपाल
एमपी में बारिश के आसार, कई जगह छाए रहेंगे बादल

भोपाल : हवाओं का रुख बदलने से दिन का तापमान में बढ़ोतरी हुई है । शनिवार को बादल छा सकते हैं। साथ ही रविवार-सोमवार को राजधानी सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बरसात भी हो सकती है। न्यूनतम तापमान में भी अपेक्षाकृत गिरावट नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अफगानिस्तान के पास एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अतिरिक्त अरब सागर से लेकर राजस्थान तक एक द्रोणिका लाइन (ट्रफ) बना हुआ है। इस वजह से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है।