मुरैना ; कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने खुद खड़े होकर बाजरा के 152 बोरा पकड़े

प्रदेश सरकार की पहल पर मुरैना जिले में बाजरा खरीदी युद्धस्तर पर जारी है। मध्यप्रदेश में सोसायटियों में 2150 रुपये प्रति क्विंटल बाजरे का विक्रय दर निर्धारित किया है। जबकि बाजार में बाजरा 1400 रुपये बिक रहा है। इसलिये सीमावर्ती राज्यों से बाजरा बिकने के लिये नहीं आये, इस संबंध में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अल्लावेली चैक पाइंट पर 24 घंटे सर्चिंग पाइंट लगा दिया है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने अल्लावेली चैक पाइंट पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 152 बोरी बाजरा की राजस्थान की ओर से पकड़ी है, जिसमें बाडी धौलपुर के सतीश पुत्र रतनगिरी द्वारा लोडिंग वाहन आरजे-11-जीए-9377 से 72 बोरी जब्त किया है। वहीं शुभम शर्मा पुत्र गिर्राज शर्मा दोखतपुरा के बिना नम्बर के ट्रेक्टरसे 80 बोरा बाजरा अल्लावेली चेक पाइंट पर जब्त किया है। दोनों वाहनों को सरायछोला पुलिस को हैण्डओवर कर दिया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम मुरैना आरएस बाकना को निर्देश दिये हैं कि अल्लावेली चेक पाइंट पर अवैध बाजरा नहीं निकलें, इसके लिये सख्ती से चैकिंग की जाये। चैकिंग पाइंट पर 24 घंटे सख्ती की जांच की जाये।