बॉयकॉट की मांग के बीच लाल सिंह चड्ढा में किया गया बदलाव, क्या डरे हुए हैं आमिर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अमिर खान चार साल बाद फिल्म लाल सिंह चड्ढा से फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। आमिर खान और करीना कपूर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज होगी। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग भी तेजी से कर रहे हैं।
सरकार ने व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2019 वापस लियाहाल ही में फिल्म के एक हिस्से में बदलाव किया गया है, जिसका खुलासा खुद आमिर खान ने मीडिया से बात करते हुए किया। फिल्म में किए गए बदलाव को बॉयकॉट से जोड़कर भी देखा जा रहा है। आमिर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने साउथ के सुपरस्टार एसएस राजमौली, नागार्जुन और चिरंजीवी को फिल्म दिखाई थी, लेकिन सभी ने फिल्म के एक हिस्से में बदलाव की बात कही, जिसके बाद हमने इसे बदल दिया है।
आमिर ने कहा कि जिस तरह हिंदी फिल्मों के दर्शक तमिल, तेलगु और अन्य भाषाओं की फिल्मों को पसंद कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि दक्षिण भारत के दर्शक भी हमारी फिल्मों को पसंद करेंगे। हालांकि मीडिया से बात करते हुए आमिर ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म के किस हिस्से में और क्या बदलाव किया गया है।