गरियाबंद । देवभोग विकासखण्ड के ग्राम सीनापाली में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों के समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 520 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। लंबी प्रक्रियाओं वाले एवं उच्च कार्यालयों के मार्गदर्शन से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया।
शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में मौजूद लोगों को भी दी। शिविर में कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में मौजूद अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही हितग्राहियों को विभागीय योजना के तहत सामग्री वितरण कर मौके पर ही लाभान्वित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 2 बच्चों को अन्नप्राशन करवाया, साथ ही 6 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रश्म के तहत पोषण आहार किट भी प्रदान किया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा 3 किसानों को पावर स्प्रेयर, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं 7 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 4 मछली पालक किसानों को मछली जाल, 03 आईस बॉक्स, राजस्व विभाग द्वारा 8 ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 हितग्राही को श्रवण यंत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनसमस्या निवारण शिविर में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। प्रत्येक माह दो जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के स्टॉलों में लोगों के समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए गए। साथ ही उनका निराकरण भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को तत्परता एवं गंभीरतापूर्वक ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर सहित आसपास जगहों को भी स्वच्छ रखे। गांवों में कचरा कलेक्शन के लिए भी ई-रिक्शा भी दिया जा रहा है। जिससे कचरों का व्यवस्थित तरीके से निष्पादन होगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
समस्याओं को सुलझाने अधिकारीगण प्रयास कर रहे है। आवेदनो का यथासंभव मौके पर ही प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। पूर्व विधायक श्री गोवर्धन मांझी ने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रत्येक विकासखंड में शिविर लगाया जा रहा है। लोगों को जिला मुख्यालय न जाना पड़े इसलिए ग्राम स्तर पर ही शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शिविर में आकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क बीपी, शुगर सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य प्रकार की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहने एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क ईलाज प्राप्त करने का भी संदेश दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनमति यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री तुलसीदास मरकाम, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।