छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरें

दंतेवाड़ा के हाट बाजार में मेडिकल टीम ने किया लोगों का इलाज… मुख्यमंत्री बघेल की घोषणा पर अमल

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रदेश के वन क्षेत्रों के लोगों के लिए मंगलवार को की गई नई योजनाओं की घोषणा पर अगले ही दिन अमल शुरू हो गया है. दंतेवाड़ा में बुधवार को आयोजित हाॅटबाजार में डाॅक्टरों और पैरामेडिकल की टीम लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रही है. वहीं स्थानीय लोगों को पौष्टिक आहार प्रदान करने सरपंच, सचिवों और संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर संभाग में कुपोषण का प्रकोप सर्वाधिक है. यह समस्या हमें विरासत में मिली है. हम इस कलंक को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. योजना के तहत ग्राम पंचायतों एवं महिला समूहों के माध्यम से स्थानीय लोगों की रूचि अनुरूप उन्हें पौष्टिक भोजन प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा. एक सप्ताह में कुछ पंचायतों में यह प्रयोग आरंभ किया जा रहा है, तथा एक माह में समस्याग्रस्त सभी जिलों में इस पावन कार्य को प्रारंभ कर दिया जाएगा.

trabla 11

इसी तरह वन बाहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार नहीं होने से लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं नही मिल पा रही हैं, जिसके कारण बस्तर संभाग के सभी जिले स्वास्थ्य सूचकांकों में देश के सर्वाधिक पिछड़े जिलों में शामिल है. बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिले में तत्काल प्रयोग के तौर पर हाॅट बाजारों के दिन वहां मेडिकल टीम पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाए मुहैया कराएगी.

tribal 33

टीम में चिकित्सा दल, मोबाईल पैथालाॅजी यूनिट, पोर्टेबल एक्स-रे यूनिट तथा सभी आवश्यक दवाएं रहेंगी और यह टीम हाॅट बाजारों में पहुंचकर पीड़ितों का उपचार करेंगे. यह व्यवस्था एक माह के भीतर समस्यामूलक जिलों के सभी हाॅट बाजारों में शुरू कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस व्यवस्था से सुदूर एवं दुर्गम स्थानों में रहने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा और वे स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button