छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : जोगी कांग्रेस की कोर कमेटी में फेरबदल

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अजीत जोगी ने अपनी कोर कमेटी में व्यापक बदलाव किया है। ये बदलाव आगामी चुनाव के मद्देनजर किया गया है। जनता कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये कोर कमेटी में आवश्यक बदलाव कर पुनर्गठन किया है। पहले कोर ग्रुप में सदस्यों की संख्या 6 थी, जिसे बढ़ाकर 14 कर दिया गया है। कोर मेंबर से जोगी कांग्रेस छोडक़र जाने वाली वाणी राव के साथ पद्मा वर्मा को कोर ग्रुप से हटाया गया है।

पुनर्गठित कमेटी की पहली बैठक दिनांक13 जून को शाम 4 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के माननीय उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह करेंगे । बैठक में विधायक अमित जोगी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य, विशेष आमंत्रित, स्थायी आमंत्रित एवं पदेन आमंत्रित सदस्यों बुलाया गया है।

नयी कमेटी में समिति के अध्यक्ष-अजीत जोगी, उपाध्यक्ष-धरमजीत सिंह, पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष, केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष, बिलासपुर लोकसभा प्रभारी, प्रभारी सचिव-अब्दुल हमीद हयात, प्रभारी महासचिव
सदस्य
1. देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद
2. गुलाब सिंह, पूर्व विधायक
3. सियाराम कौशिक, विधायक
4. परेश बाग़बहरा, पूर्व विधायक
5. विधान मिश्रा, पूर्व मंत्री
6. चैतराम साहू, पूर्व विधायक
7. राजेंद्र राय, विधायक
8. शहज़ादी क़ुरेशी, पार्षद (बिलासपुर)
9. जया कश्यप, सरपंच (दंतेवाड़ा)
10. अमित जोगी, विधायक
11. सकनी चंद्रय्या (बीजापुर)
12. गीतांजलि पटेल, जनपद सदस्य
13. सीमा कौशिक, लोक कलाकार
14. पन्ना साहू (धरसिवा), पूर्व जि़ला पंचायत सदस्य
विस्तारित समिति:

विशेष आमंत्रित-
1. डॉक्टर हरिदास भारद्वाज, पूर्व मंत्री- घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष
2. गजराज पगारिया, पूर्व उप महापौर- वित्तीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष
3. व्दारिका साहू, जिला पंचायत सदस्य (आरंग)
4. तिलक राम देवांगन, पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष (खरोरा)
5. रामलाल भारद्वाज, पूर्व विधायक
6. जीएस धनंजय
7. मानक दरपट्टी, पूर्व जि़ला पंचायत अध्यक्ष (भानूप्रतापुर)
8. एल?एन? सूर्यवंशी
9. दयाराम निषाद, जिला पंचायत सदस्य (अभनपुर)
स्थायी आमंत्रित:
1. कलावती मरकाम, जि़ला पंचायत अध्यक्ष (कोरिया)
2. योगेश तिवारी (बेमेतरा)
3. मेघनाद यादव (दुर्ग)
4. राहुल त्यागी, अधिवक्ता
अति-विस्तारित समिति:
पदेन आमंत्रित सदस्य:
1. पूर्व विधायक/ सांसद/ प्रत्याशी
2. समस्त लोक सभा प्रभारी/ सह-प्रभारी
3. युवा, महिला, किसान, छात्र, एस?सी?, एस?टी?,ओ?बी?सी?, अल्पसंख्यक और मज़दूर मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण
4. समस्त जिला अध्यक्ष
5. व्यापार विभाग के अध्यक्ष
6. मीडिया विभाग के अध्यक्ष
7. मुख्य प्रवक्तागण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button