खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports

मैदान के बाहर हंगामा, मैदान के अंदर धमाका!

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात पाकिस्तान से भिड़ंत की हो, तो मुकाबला सिर्फ स्कोरबोर्ड तक सीमित नहीं रहता। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की, लेकिन चर्चा सिर्फ जीत की नहीं, हारिस रऊफ की हरकतों की भी रही।

मैदान के बाहर भारतीय फैंस को ‘विराट कोहली… विराट कोहली’ चिल्लाते देख रऊफ का पारा हाई हो गया। बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने पहले ‘6-0’ का इशारा किया, फिर अपने हाथ से विमान गिरने की नकल कर डाली। यह इशारा पाकिस्तान के उस विवादास्पद और अप्रमाणित दावे की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के छह फाइटर जेट गिराए थे।

क्या यह खेल भावना के खिलाफ नहीं?

रऊफ की हरकत यहीं नहीं रुकी — जब उन्हें अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार बैटिंग से जवाब मिला, तो वे मैदान पर बहस करने तक उतर आए। दूसरी ओर, साहिबजादा फरहान ने भी अपने अर्धशतक के बाद ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन करके आग में घी डाल दिया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह व्यवहार न केवल खेल की मर्यादा पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि उनकी कथनी और करनी के बीच अंतर भी उजागर करता है — एक ओर “खेल को राजनीति से अलग रखने” की बात, और दूसरी ओर इस तरह के उत्तेजक इशारे।

टीम इंडिया ने एकजुट होकर न सिर्फ मैच जीता, बल्कि मैदान पर संयम और परिपक्वता का बेहतरीन उदाहरण भी पेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button