छत्तीसगढ़ : केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार ने नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के साथ बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर। केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के.विजय कुमार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लेने सुरक्षा विभाग ने अब फैसला कर लिया है। नक्सलियों को लेकर अब सुरक्षा बलों की अहम बैठक की जानी है। जहां केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार आज मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में जवानों घने जंगलों में घुसकर नक्सलियों को टारगेट करेंगे। इसके लिए आज सोमवार को एक अहम बैठक होनी है। जिसमे केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार शामिल होंगे। जहाँ बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा करेगे। के. विजय रायपुर से हेलीकॉप्टर से आज नारायणपुर पहुंचे। जहां आईटीबीपी और बीएसएफ कैंप का जायजा लेंगे इसके बाद सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद रायपुर वापस आकर पुलिस के आला अधिकारियों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर चर्चा करेंगे।