रायपुर । संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान छत्तीसगढ़ के लोकसभा सांसद व भुपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल के तेवर तल्ख दिखे। सांसद विजय बघेल ने आदिवासी इलाकों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म, राशन में हेराफेरी, रेत घोटाला, मुरुम घोटाला, खनिज घोटाला, पीएससी घोटाला और गोबर-गोमूत्र घोटाला सहित छत्तीसगढ़ के अन्य मुद्दों को लेकर लोकसभा में छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा।दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने संसद में छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाया कि यहां की हर योजना में घोटाला हो रहा है। बघेल ने कहा कि मणिपुर की बात तो बाद में करें पहले छत्तीसगढ़ की बात करें।
किसानों की स्थिति दर्दनीय हो गई है। किसानों को अधिकारियों द्वारा धमकाया जाता है। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों पर हर विभाग में घोटाला हो रहा है। उन्होंने कहा कि ” वो हमर कका हे, सब ला ठगे हे”।उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के लोग बहुत भोले-भाले हैं। प्यार से हम अपनी बोली से छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया शब्द से नवाजते हैं मगर मैं दुखी हूं, क्योंकि जिस भूमि से मैं आता हूं इस भूमि को भ्रष्टाचार से कलंकित करने का कार्य कांग्रेस ने किया है। उन्होंने आदिवासी इलाकों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म, राशन में हेराफेरी, रेत घोटाला, मुरुम घोटाला, खनिज घोटाला, पीएससी घोटाला और गोबर-गोमूत्र घोटाला करने का आरोप लगाया।