छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

परीक्षा में नकारात्मक अंक नहीं होने की संभावना है, लेकिन आधिकारिक दिशा-निर्देशों की पुष्टि आवश्यक है।

रायपुर, 6 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेड्समैन पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद अब लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। वायापम द्वारा आयोजित होने वाली यह परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

5967 पदों पर होगी भर्ती

यह भर्ती प्रक्रिया 5967 आरक्षक पदों के लिए की जा रही है। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 2023 में फिजिकल टेस्ट लिया गया था, जिसमें सफल उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

इन जिलों में आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन राज्य के 27 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। इसके लिए वायापम द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।

100 अंकों की होगी परीक्षा: जानें पेपर पैटर्न

  • कुल प्रश्न: 100
  • अंक: 100
  • प्रश्नों का प्रकार: वस्तुनिष्ठ (MCQ)
  • समय: 2 घंटे
  • विषय:
    • सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति: 20 प्रश्न
    • सामान्य ज्ञान छत्तीसगढ़: 30 प्रश्न
    • सामान्य अध्ययन: 50 प्रश्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button