छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही

धमतरी। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर ढंग से काम कर रही है।आमदी में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत बैठक रखी गई थी।जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कार्यकर्ताओं को डिजिटल सदस्यता अभियान में सदस्यता करने हेतु दिशा निर्देश दिये। आमदी के ओंकार साहू को इस सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए देते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए अपना कार्यकाल बेहतरीन ढंग से चला रही है,जिससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उभर कर सामने आ रहा है।कांग्रेस आई टी सेल जिला अध्यक्ष तुषार जैस ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता एप का उपयोग करना सिखाया ।इस कार्यक्रम में ओंकार साहू,पारसमणी साहू,डोमेश्वर साहू,चितेंद साहू, गजेंद्र साहू, विकास साहू, उमेश साहू, कीर्ति बनपेला, इंदर साहू, ऋषभ ठाकुर, सोहिल साहू, तामेश्वर साहू, भागचंद साहू, महेश्वर देवांगन एवं आमदी क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने अपनी उपस्थिति दी ।डिजिटल सदस्यता अभियान में तेज़ी लाने और कांग्रेस की रीति नीति से लोग जनसामान्य को अवगत करवाने और कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाने की योजना पर परिचर्चा की।