
रायपुर: आज गुरु घासीदास की 264वीं जयंती मनाई जा रही है । इस मौके पर शहर के सभी 18 जैतखामों में पालो (धर्म ध्वजा) फहराकर गुरु पूजा की जाएगी । हालांकि इस दिन शहर में विशाल शोभायात्रा निकालने की परंपरा रही है लेकिन इस बार कोविड 19 को देखते हुए सभी बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं ।
केवल सादगीपूर्ण समारोह ही रखे गए हैं। मुख्य समारोह न्यू राजेंद्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन प्रांगण में होगा । शाम 7 बजे यहां सतनामी समाज की 11 विभूतियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मान होगा ।