देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
लोग गिड़गिड़ाते हैं, कहीं नौकरी दिला दो, हमें मुंह छिपाना पड़ता है – मनोज झा
युवा तेजी से बुढ़ापे की ओर जा रहे हैं - मनोज झा

नईदिल्ली, देश में इस वक्त राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है, देश की उच्च सदन में तमाम मुद्दे गर्मा रहे हैं । इन्हीं में से एक बड़ा मुद्दा रोजगार है । जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल(RJD) के सांसद मनोज झा (Manoj Kumar Jha) ने बिहार की स्थिति के बारे में सदन को अवगत कराया । उन्होने कहा कि आज बिहार में स्थिति बेहद बुरी है । मैं जब अपने गांव जाता हूं, तो मुंह छिपाना पड़ता है । लोग कहते हैं कहीं भी रोजगार दिला दीजिये । लेकिन बिहार में कोई अवसर ही नहीं है । युवा तेजी से बुढ़ापे की ओर जा रहे हैं ।
ये खबर भी पढ़े-उस विधायक की कहानी जिनके पति पर पुलिस ने 30 हजार का ईनाम घोषित किया है
सुनिये पूरी स्पीच कि राज्यसभा में क्या बोले मनोज कुमार झा(Manoj Kumar Jha)
एक न्यूज एंकर कैस करती हैं काम और परिवार को मैनेज पढ़िये जरूर