देशबड़ी खबरें
35 हजार नए संक्रमित, कुल आंकड़ा हुआ 10 लाख 40 हजार, देखिये राज्यवार पूरी लिस्ट

नईदिल्ली, भारत में एक बार फिर लगातार दूसरे दिन भी करीब 35 हजार नए मामले सामने आए हैं. लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से आम लोगों में डर का माहौल है. हालांकि कुछ लोग इस बावजूद भी सवाधानियां नहीं रख रहे हैं ।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 34,438 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एक बार फिर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरी मिले हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तीन लाख के पास पहुंच गया है.
हालांकि दिल्ली में मामले धीरे-धीरे, दिल्ली में मामले तो लगातार 15 सौ से ज्यादा मिल रहे हैं, लेकिन एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है और एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं, फिलहाल दिल्ली में 17235 एक्टिव केस हैं.
