छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में टूटा कोरोना प्रॉटोकॉल, कई जगह लगा जाम

रायपुर: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन रविवार की रात रायपुर पहुंचे । युंका अध्यक्ष के पहुंचने पर कोरोना प्रोटोकॉल की कई मर्यादाएं टूट गईं । पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे श्रीनिवासन के स्वागत के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उमड़ से पड़े ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी संतोष कोलकुंडा और प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी ने रायपुर हवाई अड्डे पर अपने नेता का का अभिनंदन किया। हवाई अड्डे से राजीव भवन तक 22 से ज्यादा जगह पर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान भीड़ इतनी रही कि पुलिस को सड़क का जाम हटाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।