छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
बिना सुरक्षा इंतजाम के कैमिकल टैंकर साफ कर रहे थे, जहरीली गैस ने ले ली जानें

रायपुर : राजधानी से लगे धरसींवा की एक फैक्ट्री में एक टैंकर आया उसमें केमिकल खाली करने के बाद पांच मजदूर उसकी सफाई कर रहे थे। तभी टैंकर से गैस बाहर आने लगी। पांच लोगों बिना किसी खास सुरक्षा इंतजाम के केमिकल टैंकर की सफाई कर रहे थे।
गैस इतनी जहरीली थी कि दो की मौके पर ही मौत हो गई, तीन अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो व्यक्तियों को नहीं बचाया जा सका। तीन का इलाज अभी अंबेडकर अस्पताल में जारी है। तीनों की हालत बेहतर नहीं बताई जा रही है।