रायपुर : 24 जुआरियों से नगदी 72450 रूपए जब्त

रायपुर : मुजगहन पुलिस ने रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुंडरा खार में जुआ खेलते 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 72450 रूपए जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
2 ) रायपुर : सोयाबीन तेल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार
रायपुर : भनपुरी स्थित महामाया इंटरप्राईजेस गोदाम से 2 टीन सोयाबीन तेल चोरी करते दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ कर खमतराई पुलिस के हवाले किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी परसराम साहू पिता स्व. समारूराम साहू 49 वर्ष गुढिय़ारी का रहने वाला है। प्रार्थी महामाया इंटरप्राईजेस में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बताय जाता है कि प्रार्थी 11 जून को अपने गोडाऊन के ऑफिस में बैठकर काम कर रहा था। वहीं दोपहर करीब 3 बजे गोडाऊन के सभी लेबर खाना खाकर आराम कर रहे थे। उसी दौरान दो लडक़े छत का टिना को तोडक़र अंदर घुसे। जिससे प्रार्थी को खटखट की आवाज आई।
प्रार्थी ने अपने लेबर साथी बेदराम साहू व निर्मल चौहान के साथ अंदर जाकर देखा तो दो लड़ के सोयाबीन तेल के दो टीन को चोरी कर लेकर जा रहे थे। जिसे प्रार्थी व उसके लेबर साथियों ने पकडक़र पूछताछ किया। तो आरोपियों ने अपना नाम अमनदास मानिकपुरी व मुकेश निषाद बताए। दोनों आरोपी भनपुरी के रहने वाले है। प्रार्थी ने आरोपियों को खमतराई पुलिस के हवाले कर दिया।
3 ) रायपुर : युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर : कुशालपुर पहाड़ी तालाब के पास मामूली बात पर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल क्षत्रे पिता रघुनाथ क्षत्रे 32 वर्ष छुहियापारा कुशालपुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम आरोपी विकाश ठाकुर प्रार्थी से गाली-गलौज कर रहा था। जिससे प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने प्रार्थी को पत्थर मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506बी,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
4 ) रायपुर : पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े
रायपुर : ग्राम सिवनी भाटापारा में पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी नरेंद्र सागरवंशी पिता सुखदेव सागरवंशी 30 वर्ष निवासी छुहिया तालाब ने थाने में शिकायत किया कि कल रात पूर्व विवाद के चलते आरोपी संतु ढीमर, संतोष ढीमर व रिखीराम ढीमर ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी संतोषी ढीमर पिता संतराम ढीमर 29 वर्ष निवासी भाठापारा सिवनी ने थाने में शिकायत किया कि आरोपी नरेंद्र सागरवंशी, राकेश सागरवंशी व बीरन बाई सागरवंशी ने प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का एवं राड से मारकर चोट पहुचाए। दोनों पक्षों की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने काऊंटर अपराध दर्ज किया है।
5 ) महासमुंद : घर घुस कर पिटाई
महासमुंद : स्थानीय मौहारीभाठा में पिता-पुत्र ने घर घुस कर महिला सहित परिवार के अन्य सदस्यों की पिटाई कर दी। केशरीबाई वैष्णव के मुताबिक मोहल्ले के ही नारद ध्रुव व उसके पुत्र ने 10 जून की शाम 5.40 बजे घर घुसकर उसे एवं उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हुए राड व डंडे से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 458, 294, 323, 506/34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
6 ) महासमुंद : 4 लीटर महुआ शराब जब्त
महासमुंद : खल्लारी पुलिस ने 9 जून की रात साढ़े 8 बजे ग्राम तमोरी निवासी कमल साहू को ग्राम टोंगा के नाला के पास अवैध रूप से 4 लीटर महुआ शराब तस्करी करते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 ए के तहत कार्रवाई की गई है।
7 ) महासमुंद : तोडफ़ोड़ से मना करने पर गाली-गलौज
महासमुंद : महासमुंद, 12 जून (आरएनएस)। झलप बस स्टैंड के पास एक दुकान में दो युवकों ने तोडफ़ोड़ कर दी मना करने पर चौकीदार के साथ गाली-गलौज की। झलप वार्ड 15 निवासी शिवप्रसाद सिन्हा के मुताबिक 9 जून की रात 10 बजे झलप के ही मधकन शुक्ला एवं तेलीबांधा रायपुर निवासी छबीलाल चंद्राकर ने दुकान के सामने रखी ड्रेसिंग टेबल, एलईडी लाइट एवं बैनर को तोड़ दिया। मना करने पर चौकीदार खलीराम साहू के साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 427/34 के तहत अपराध दर्ज किया है।