छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ : राजस्व वसूली में पिछड़ा रायपुर नगर निगम!

- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों से टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने कई तरह के पैंतरे आजमाए गए.
- लेकिन लाखों कोशिशों के बावजूद भी नगर निगम राजस्व वसूली में पिछड़ गया है.
- दरअसल निगम के टारगेट से आधी ही वसूली अब तक हो पायी है.
- आधे अधूरे वसूले से निगम के सामने भी कई तरह की समस्या खड़ी हो गई है.
- बता दें कि साल 2018-19 के लिए रायपुर नगर निगम ने 132 करोड़ की वसूली का टारगेट रखा था.
- लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान टैक्स वसूली का काम पिछ गय.
- इसके बाद जीआईएस सर्वे में गड़बड़ी की वजह से लोगों ने टैक्स निर्धारण को लेकर आपत्ति दर्ज की थी.
- हांलाकि सामान्य सभा द्वारा पुरानी रसीद के आधार पर टैक्स वसूलने और नए निर्माण पर स्वविवरण देने पर सहमति बन गई लेकिन बावजूद इसके लोग टैक्स जमा करने नहीं पहुंचे.
- इस बार का वसूली कार्यक्रम काफी पिछड़ गया है.
- वहीं नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल का कहना है कि 2018-19 का टारगेट 132 करोड़ का रखा गया था.
- हम पूरी कोशिश कर रहे है कि टारगेट पूरा हो जाए.
- हमारा पूरा ग्राउंड स्टाफ टारटेग पूरा करने में लगा हुआ है.
- जीआईएस सर्वे का डाटा हमारे पास मौजूद है एस बार इसकी हम टेस्टिंग करवाएंगे.
- ताकि कोई विवाद की स्थिति न हो.