रायपुर 12 जनवरी 2019.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर ग्लोबल नेटवर्क लियम विंट ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्कूल और कालेजों में अंग्रेजी भाषा की शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने, छात्र-छात्राओं के अंग्रेजी भाषा के प्रशिक्षण, अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने, शिक्षकों के प्रशिक्षण और शासकीय विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता सुधार से जुड़ेे विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री ने विंट का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए करते हुए उन्हें इस प्रस्ताव के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद जवाहर सूरी शेट्टी, सेमुअल आनंदराज, सरस्वती सुधाकर और रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर किरणमयी नायक भी उपस्थित थी