रायपुर : छत्तीसगढ़ी सिनेमा अब तक की सबसे बेहतरीन टेक्नॉलाजी से तैयार मोर जोड़ीदार आज 4 मई को छत्तीसगढ़ के सिनेमा घर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्माण एन माही फिल्मस के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता मोहित कुमार है एवं इस फिल्म का निर्देशन भूपेंद्र चंदनिया ने किया है।
फिल्म का निर्माण एन माही फिल्मस के बैनर तले किया गया है
फिल्म के मुख्य कलाकार मन कुरैशी, दिलेश साहू, अनोखी, माही खॉन, रजनीश झांझी, पूनम मिश्रा, क्रांति दीक्षित, सरल सेन, शैलेंद्र भट्ट, सुदामा शर्मा आदि है। फिल्म की कहानी, पटकथा एवं संवाद सुदामा शर्मा तथा गीत मुन्ना कौशल सेन ने लिखा है जबकि संगीत सुनील सोनी ने दिया है। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह एवं एक्शन डायरेक्टर सतीश है। फिल्म की कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय ने की है।
गीत मुन्ना कौशल सेन ने लिखा है जबकि संगीत सुनील सोनी ने दिया है
फिल्म मोर जोड़ीदार एक बेहद ही खूबसूरत कहानी है जिसमें जबरदस्त एक्शन, इमोशन एवं दिलकश लोकेशन के साथ सुमधुर गाने है। फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के साथ-साथ नेपाल के कई खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक एवं सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है।