
रायपुर : रायपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी बैठक में निर्णय के अनुसार सामान्य सभा 20 मई को दोपहर 12 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी। चुनाव की तिथि 27 मई 2018 निर्धारित की गई है। चुनाव अधिकारी आसिफ़ इकबाल, अशोक दीवान, नवीन शर्मा, डॉ.कमलेश गोगिया एवं अजय जैन होंगे। ऐसे सदस्य जिन्होंने निर्धारित 30 अप्रैल तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया है उन्हें सदयस्ता शुल्क जमा करने के लिए 19 मई तक का समय दिया गया है।
चुनाव की तिथि 27 मई 2018 निर्धारित की गई है
इससे पूर्व 16 मई को 20 लाख रुपये की लागत से मुख्य द्वार का निर्माण, फौव्वारा, दो एटीएम रूम, गार्ड रूम कार्य का भूमिपूजन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड़, एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग, पार्षद एजाज़ ढेबर की उपस्थिति में होगा।
एक वर्ष में चुनाव सुनिश्चित कर विश्वास दिलाते हुए शपथ पत्र भी दिया था
टेंडर प्रकिया के बाद निर्माण एजेंसी तय हो गई है। साथियों हमने संविधान अनुरूप एक वर्ष में चुनाव सुनिश्चित कर विश्वास दिलाते हुए शपथ पत्र भी दिया था। भूमिपूजन कार्यक्रम और सामान्य सभा में आप सभी सदस्यों की उपस्थिति प्रार्थनीय हैं।