छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में मकर संक्रांति पर ठंड के तेवर तीखे

रायपुर : दो दिन पहले तक गर्म चल रहे प्रदेश को उत्तर से आई ठंडी हवा ने तेजी से इतना ठंडा किया है कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग का बड़ा हिस्सा कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया है। सरगुजा में कई जगह घना कोहरा नजर आने लगा है।
राजधानी रायपुर में भी दो दिन में पारा 6 डिग्री गिरकर 14 के करीब पहुंच गया और ठंड महसूस हो रही है। शहर के आउटर में फिर कोहरा और धुंध नजर आने लगी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में जशपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले शीतलहर की चपेट में हैं। वहां रात का तापमान फिर 4 से 5 डिग्री के बीच आ गया है।