रायपुर : कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग जहां अंडे का खूब सेवन कर रहे थे वहीं अब बर्ड फ्लू की वजह से इसकी मांग में कमी आ रही है । जिसका असर पोल्ट्री कारोबार पर भी दिखने लगा है । सप्ताह भर की बात की जाए तो अंडे की कीमतों में 20 फीसदी तक की गिरावट आ गई है । इधर मुर्गी और चिकन की कीमतों में भी कमी आई है ।
कीमत गिरने के साथ ही बाजार में इनकी मांग घट गई है और इसके असर से कारोबार भी 10 फीसद घट गया है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के मुताबिक बाजार में इसके मांग में काफी कमी आ गई है।
हालात यह है कि पार्टी, समारोह के लिए बुक किए गए चिकन के आर्डर भी रद किए जा रहे है। होटल संचालकों व कारोबारियों द्वारा बड़ी सावधानियां बरती जा रही है।