‘रियाज नायकू’ पहुंचा ‘आतंकी जन्नत’ जानिए मैथ्स टीचर से कैसे बना आतंकी ?
जम्मू-कश्मीर, पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है, और उसने हिजबुल मुजाहिदी के टॉप कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया है. ये सुरक्षाबलों की लिस्ट में A++ दर्जे का आतंकी था और उसके सिर पर 12 लाख का ईनाम भी रखा गया था.
घाटी में मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं बंद हैं
रियाज नायकू को मार गिराने के बाद कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. चलिेए हम आपको सिलसिलेवार बताते हैं कि मैथ्य में रुचि रखने वाला टीचर आखिर कैसे बना आतंकी.
12वीं में आए थे 600 में से 464 नंबर
दरअसल हिजबुल का टॉप कमांडर रियाज नायकू पढ़ने में अच्छा था, उसके 12वीं की कक्षा में 600 में से 646 नंबर आए थे. उसकी मैथ्स में खास रुची को देखते हुए वह एक निजी स्कूल में टीचर बन गया. लेकिन उसके आतंकी बनने की शुरूआत साल 2010 में हो गई थी, और खात्मा 2020 में हुआ.
हिंसक प्रदर्शन में गया था जेल
दरअसल एक हिंसक प्रदर्शन के दौरान 17 साल के नाबालिग की आंसू गैस का गोला लगने से कश्मीर में मौत हो गई थी, इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया, जिसमें रियाज नायकू भी था, साल 2012 में जब वह बाहर निकला तब वह पूरी तरह से आतंकी बन चुका था. उसका दिमाग पूरी तरह से बदल चुका था.
साल 2012 में बना आतंकी
जेल से निकलने के करीब 7 महीने बाद रियाज नायकू ने अपने पिता से 7 हजार रुपए इस लिये मांगे कि वह भोपाल यूनिर्वसिटी में दाखिला ले सके और आगे पढ़ाई करे, लेकिन फिर वह अचानक गायब हो गया और एक महीने बाद उसके आतंकी बनने की खबर सामने आई.
पिता ने कहा मर गया मेरा बेटा
रियाज नायकू के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसे मैथ्स के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन के काम में भी रुचि थी, लेकिन जिस दिन उसने बंदूक उठाई और आतंकी बना, उसी दिन हमारे लिए वो मर गया.
पिछले साल ही बना था हिजबुल कमांडर
रियाज के हिजबुल ज्वाइंन करने के बाद इस आतंकी संगठन में बड़ी तेजी से घाटी में सक्रियता बढ़ाई, साल 2016 में जब घाटी में आतंक के पोस्टर बॉय बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने ढेर किया तो उसने अपनी सक्रियता तेजी से बढ़ा दी, फिर पिछले साल आतंकी सबजार भट के मारे जाने के बाद हिजबुल ने उसे अपने कमांडर बनाया था.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।