
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार स्टेट लेवल पर वर्चुअल मैराथन रखी गई । मैराथन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रियों, विधायकों और सभी विभागों के अधिकारियों सहित हजारों लोगों ने दौड़ लगाई । खास बात ये रही कि सभी ने बिना मिले साथ दौड़ लगाई। मैराथन के लिए निर्धारित समय सुबह 6 से 11 बजे के बीच हजारों लोग घर से निकले ।
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के… थीम पर रखी गई मैराथन में शामिल हजारों लोगों ने हैशटैग रन विथ छत्तीसगढ़ लिखकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट कीं। मैराथन में शामिल सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिया गया ।