छत्तीसगढ़

मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने जिला न्यायालय, बलरामपुर-रामानुजगंज का किया निरीक्षण

रायपुर, 05 नवम्बर 2023

1699194919 bf8c3c3c96da445bb182
1699194927 0eaa5631b204872d56c3

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज 05 नवम्बर को जिला एवं सत्र न्यायालय, बलरामपुर (रामानुजगंज) का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने न्यायालय परिसर के सभी कक्षों का मुआयना किया। न्यायालय भवन की अधोसंरचना न्यायालय की गरिमा के अनुकूल नहीं पायी गयी। न्यायालय भवन की छत की सीलिंग जगह-जगह से जीर्ण-शीर्ण पायी गयी और दीवालें काफी जर्जर होकर उनमें सीपेज की समस्या पायी गई। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने जिला कलेक्टर एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को न्यायालय भवन की उपरोक्त समस्यों का यथाशीघ्र एक माह के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलरामपुर (रामानुजगंज) श्री अशोक कुमार साहू, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।
इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अधिवक्ता गणों ने मुख्य न्यायाधीश का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश अधिवक्तागणों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और उनका नियमानुसार निराकरण करने आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, एडिशनल रजिस्ट्रार कम पी.पी.एस. श्री एम. व्ही. एल. एन. सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आर. एस. नेगी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button