
रायपुर
- नई सरकार के सारे मंत्री हफ्ते में दो दिन जनसुवाई लगाएंगे और उनकी समस्याएं सुनकर तुरंत कार्यवाही करेंगे।
- यह आदेश मुख्यमंत्री ने अपने सारे मंत्रियों को दिया है। उनका मानना है कि इससे वह सीधे लोगों के बीच में रहेंगे और उनकी समस्यों से रूबरू होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के बीच में जाने के लिए मंत्री बंगलों में रहने से क्षेत्र की जनता की समस्यों को ठीक से नहीं जाना जा सकता।
- इसलिए हर हफ्ते दो दिन जनता से सीधे संवाद होने और उनकी समस्यों को सुनकर निदान करने से सीधे जनता से जुड़े रहते हैं।
- विदित हो कि पिछली सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा कोई जनदर्शन नहीं लगाता था।
- जिस वजह से लोगों से सीधे संपर्क में नहीं आते थे और उनकी समस्यों का निदान नहीं हो पाता था।
- इसलिए मुख्यमंत्री बघेल ने अपने मंत्रीमंडल को निर्देश दिया है कि जनदर्शन लगाकर सीधे जनता से जुड़े।
- वहीं उनका मानना है कि पिछले 15 सालों में प्रदेश की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रह गई है और उसका समाधान नहीं मिला है।
- इसलिए जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया।
- इन्हीं सब कारणों से भूपेश बघेल ने यह निर्देश दिया है।
पहली बार एसपी जनसुनवाई पर
शहर की पहली महिला एसपी नीतू कमल ने विभाग के सीएसपी और टीआई से लेकर थानास्तर पर हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को जनसुनवाई के आदेश दिया है। एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि विभाग के किसी कर्मचारी का कोई समस्या या शिकायत हो तो उसका तुरंत सुनवाई के बाद फैसला दिया जाएगा। एसपी नीतू कमल का कहना है कि विभाग में अपने उच्च अधिकारियों से परेशान, घरेलू समस्यांए और दिगर समस्यांए को लेकर जवान परेशान हैं जिनका निदान विभागीयस्तर पर करने की कोशिश की जाएगी।