बांस करील और पिका की तस्करी पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, गिरौदपुरी का आरोपी पकड़ा गया

बलौदाबाजार-भाटापारा । प्रदेश में वन उत्पादों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग ने एक और अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरौदपुरी गांव का निवासी प्रवीण कुमार पटेल अवैध रूप से बांस करील और पिका का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
प्रवीण कुमार (37 वर्ष), पिता भनेश राम पटेल, मोटरसाइकिल (होंडा साइन, नंबर CG22 AF 8094) से यह प्रतिबंधित वन उत्पाद लेकर जा रहा था। वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में महराजी सर्कल की टीम द्वारा की जा रही नियमित गश्त के दौरान उसे धर दबोचा गया।
मौके पर ही मोटरसाइकिल सहित अवैध सामग्री को जब्त कर पी.ओ.आर. (प्रारंभिक अपराध रिपोर्ट) दर्ज की गई। बरामद बांस करील और पिका को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जारी है।
वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर ने इस कार्रवाई पर कहा कि, “वन संपदा की अवैध कटाई और परिवहन न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि यह जंगलों के अस्तित्व पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। वन विभाग ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है।”
उन्होंने आम जनता और ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तत्काल विभाग को दें, ताकि सामूहिक प्रयास से वनों की रक्षा की जा सके।




