एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें और कहीं नहीं पढ़ोगे
1) कोरबा : 50 हजार रुपए की लूट
कोरबा : शहर के निहारिका सुभाष चौक के पास सोमवार की रात 8.30 बजे बालको थाना अंतर्गत सेक्टर-5 निवासी आशा शर्मा 38 पति विश्वनाथ थैले में लोन की रकम 50 हजार रुपए लेकर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बाइक में पहुंचे दो युवकों ने रकम से भरे उक्त थैले को लूट ली। घटना के बाद वे रिहायशी कालोनी की ओर भाग निकले। महिला ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
2) रायपुर : होटल संचालक का 71 हजार रूपए लेकर युवक फरार
रायपुर : बैंक में पैसा जमा करने दिए हुए रकम 71 हजार को लेकर भागने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गणेश सिंह पिता शिवमुरत सिंह 30 वर्ष सूर्यदेव होटल उरला का रहने वाला है। बताया जाता है कि आरोपी मोहम्मद फियाज आलम उर्फ सोनू प्रार्थी के होटल के ऊपर किराए से रहता है। बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी ने आरोपी को 71 हजार रूपए दिया और बैंक में जमा करने को कहा। जिससे आरोपी ने बैंक में पैसा जमा न कर पैसे लेकर भाग निकला। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज किया है।
3) रायपुर : 20 जुआरियों से नगदी 70 हजार जप्त
रायपुर : गोकुलनगर विनित दास की बाड़ी में जुआ खेलते 20 जुआरियों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 70 हजार रूपए जप्त किया है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी अनील कुमार धीवर 44 वर्ष निवासी साहु काम्पलेक्स के पास टिकरापारा, राजेश पाण्डे 44 वर्ष निवासी कृष्णा नगर टिकरापारा, रामकुमार संगमा 38 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, नीरज वर्मा 25 वर्ष निवासी सारागांव खरोरा, मजर अब्बास 32 वर्ष निवासी आरडीए प्लाट संजयनगर, आसीफ खान 23 वर्ष निवासी आरडीए प्लाट संजयनगर, कौशल श्रीवास 38 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, शंकर ढीमर 42 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, शेख सैफुद्दीन 20 वर्ष निवासी संजयनगर टिकरापारा, लक्ष्मीकांत वर्मा 28 वर्ष निवासी चंदखुरी मंदिरहसौद, आसीफ सोनी 32 वर्ष निवासी उमंग कालोनी संजयनगर, विक्की सागर 40 वर्ष निवासी गंजपारा, मोहन कुमार नागसरिया 42 वर्ष निवासी नंदीचौक टिकरापारा, पंकज कुमार 25 वर्ष निवासी संतोषीनगर टिकरापारा, पी.जगदीश राव 31 वर्ष निवासी खमतराई, हरमीत सिंह 19 वर्ष निवासी शंकरनगर, मोह.आसीफ 35 वर्ष निवासी आरडीए प्लाट संजयनगर, उमेश कुमार साहू 24 वर्ष निवासी सारागांव खरोरा, गोपाल यादव 38 वर्ष निवासी संतोषीनगर टिकरापारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 70 हजार रूपए जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह दूसरे मामले में गंज थाना पुलिस ने सुभाषनगर केकेरोड के पास जुआ खेलते आरोपी लाला अहमद पिता जलील अहमद 30 वर्ष निवासी सुभाषनगर सहित अन्य 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नगदी 3450 रूपए जप्त किया है।
4) कोरबा : फेसबुक में दोस्ती कर महिला प्रोफेसर से 21 लाख रुपए ठगे
कोरबा : शहर के एमपी नगर निवासी रिटायर्ड महिला प्रोफेसर मंजूला पांडेय के फेसबुक पर एक नाइजीनियरन ने दोस्ती की थी। जिसने स्वयं को रसियन नागरिक व बहुत धनवान बताया था। आगे चेटिंग करते हुए उसने महंगे गिफ्ट देने के बहाने से महिला को झांसे में लिया लेते हुए 21 लाख रुपए की ठगी की थी। मामले की लिखित शिकायत पर रामपुर पुलिस ने जांच के बाद एक माह पहले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का एफ आई आर दर्ज किया था। मामले में साइबर सेल की जांच में दिल्ली के नाइजीरियन गिरोह के सदस्य की संलिप्तता का पता चला। जिसके बाद आरोपी की पतासाजी व गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली भेजी थी। जो 3 दिन दिल्ली में रहते हुए मयूरगंज से आरोपी नाइजीरियन चाल्र्स वारेन को पकड़ा। उसे स्थानीय कोर्ट में पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लिया। दिल्ली से उसे फ ोर व्हीलर में बिठाकर सडक़ मार्ग से कोरबा लाया गया।
गिरफ्तार आरोपी नाइजीरियन चाल्र्स वारेन को रामपुर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन किया। कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड अवधि स्वीकार की है। अब पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ करते हुए साक्ष्य जुटाएगी। पूछताछ के बाद कई ठगी के मामले का खुलासा हो सकता है। कोरबा पुलिस की टीम साइबर लोकेशन को ट्रेस करते हुए दिल्ली के मयूरगंज क्षेत्र में पहुंची। जहां नाइजीरियनों की कालोनी में आरोपी चाल्र्स वारेन को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस ने टीम का सहयोग किया। अंधेरे में गिरफ्तार करने के बाद आधी रात को वहां के मजिस्ट्रेट ने कोर्ट लगाया। जहां नाइजीरियन को पेश करके ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया।
5) कोरबा : सुपारी देकर पति की हत्या कराई
कोरबा : बांगो थाना के परला गांव में रहने वाले रमेश कुजूर 40 की गुरुवार की देर रात बांझीआमा जंगल में लोहे की पाइप से हमला कर हत्या कर दी गई थी। घटना की रात रमेश के घर बाइक में 3 नाकाबपोश पहुंचे थे। उनके बुलाने पर वह घर से घुंचापुर जाने की बात कहकर निकला था। सुबह उसका शव जंगल में मिला था। पुलिस ने जांच की तो रमेश का किसी से रंजिश नहीं होने का पता चला। लेकिन पद्यी अलमा एक्का पर चरित्र संदेह करते हुए अक्सर विवाद होने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने रमेश की पद्यी व बच्चों से पूछताछ शुरू की। एलमा का बयान गोलमोल मिलने पर पूछताछ की गई। जिसमें 19 वर्षीय बेटे के साथ 3 लोगों को 50 हजार रुपए देकर पति रमेश की सुपारी देकर हत्या कराना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को हिरासत में लेकर अन्य तीनों लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है।
सोमवार की शाम पुलिस ने रमेश कुजूर के हत्या के मामले में आरोपी पद्यी एलमा, पुत्र दीपक कुजूर समेत सुपारी लेकर हत्या करने वाले राम पटेल, शिवा व महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया गया। सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों लोग दूसरे गांव के है। जो योजना बनाकर आधी रात को रमेश के घर पहुंचे। उसे एक स्थान पर हनुमान छाप सिक्का होने की बात कह कर उसे खोजने के बहाने जंगल की ओर बुलाया गया। लोहे की पाइप भी उसके ही घर से उठाया गया। जंगल में पहुंचने पर एक आरोपी ने पीछे से हमला कर हत्या कर दी।
6)_ रायपुर : दुकान में आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर : झंडा चौक स्थित सैलानी मटन चिकन सेंटर के पास आग लगाने से दो युवकों का नुकसान हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुकर्रम कुरैशी पिता शेख उमर 41 वर्ष श्याम किराना दुकान के पास नेहरूनगर का रहने वाला है। प्रार्थी झंडा चौक के पास सैलानी मटन चिकन सेंटर नाम से दुकान चलाता है। बताया जाता है कि कल रात कालीनगर पंडरी निवासी आरोपी शंभु सागर पिता अर्जुन सागर 19 वर्ष ने प्रार्थी के दुकान में आग लगा दिया। जिससे प्रार्थी एवं पड़ोस में स्थित नवाब कुरैशी के दुकान में आग लगने से 50 व 30 हजार का सामान जलकर खाक हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 435 के तहत गिरफ्तार किया है।
7) रायपुर : घर से तीन नग मोबाईल पार
रायपुर : मठपुरैना रावतपुरा कालोनी स्थित घर से अज्ञात चोर ने तीन नग मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अतुल जायसवाल पिता मुकुंद जायसवाल 19 वर्ष मठपुरैना रावतपुरा कालोनी का रहने वाला है। बताया जाता है कि 11-12 मार्च के दरम्यानी रात प्रार्थी के घर की छत से अज्ञात चोर अंदर प्रवेश किया और प्रार्थी के बिस्तर पर रखे तीन नग मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 13 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
8) जशपुर : सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट
जशपुर : राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत राजस्व निरीक्षक द्वारा पत्थलगाँव थाने में दर्ज करायी गयी है। मामला शनिवार के दिन की है। राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया जमीन का सीमांकन करने ग्राम पंचायत बुढाडांड गये हुये थे,जहां जमीन का सीमांकन करने के दौरान ग्रामीणों के साथ इनका विवाद हो गया और ग्रामीणों द्वारा महिलाओं को सामने कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। किसी तरह राजस्व निरीक्षक राठिया खुद को बचाते हुये वहां से सीधे थाने पहुंचे जहां डाक्टरी मुलाहिजा कराकर भारतीय दंड सहिंता की धारा 1860 के 147,149,186,353,294,506,एसटी,एससी एक्ट की धारा 3(1),(10) के तहत मामला दर्ज करते हुये बसंती,राजकुमारी,विशाखा, कुष्ठो,कीर्तन,हरिशचंद्र, संकीर्तन को आरोपी बनाया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक जीआर राठिया के साथ मारपीट किये गये आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये मामले की विवेचना की जा रही है। फि लहाल मामले की जांच जारी है जिसमे किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
9) गरियाबंद : युवती लापता रिर्पोट दर्ज
गरियाबंद : स्थानीय सिटी कोतवाली में नाबालिग युवती के लापता होने की रिर्पोट दर्ज कराई गई। पुलिस विभाग व्दारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भगा ले जाने की धारा लगाते हुये सघन खोजबीन और जांच पडताल की जा रही है। सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रावनसिंघी निवासी नाबालिग युवती लाईवलीउड कालेज की तरफ से नौ मार्च को पिकनीक जाने के नाम से घर से निकली परतु उक्त युवती ना ही कालेज पहुची और ना ही वापस घर आई। जिसकी तलाश परिजनो के व्दारा किये जाने के बाद युवती के नही मिलने पर घटना की रिर्पोट सिटी कोतवाली में दंर्ज कराई गई। रिर्पोट के आधार पर पुलिस विभाग व्दारा धारा 263 अज्ञात व्यक्ति व्दारा भगा ले जाने का अपराध कायम करते हुये युवती की तलाश की जा रही है।
10) रायगढ़ : जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला करने वाले को हुयी 5 साल की कठोर कैद
रायगढ़ : भाई की पत्नी पर जानलेवा हमला करनेवाले आमापाली लैलूगां के शोभाराम माझी को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री मती गीता नेवारे ने आज पांच साल की कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई शोभाराम ने जमीन विवाद को लेकर 20 अगस्त 17 को सुनाईमांझी के सिर पर टांगी से वार कर घायल कर दिया था जिससे उसके प्राण भी जा सकते थे पुलिस में रिपोर्ट होने पर शोभाराम के विरुध्द 307 का मामला पंजीबंद कर उसे गिरफ्तार किया गया और मामला न्यायालय में पेश किया गया जहां निचली अदालत ने उसे सजा सुना दी जिसकी अपिल पर मामला सत्र न्यायालत के विचारण में आया और विद्वान न्यायाधीश ने सभी साक्ष्यो के प्रतिपरिक्षण के पश्चात मामला सिध्द पाया और अभियुक्त को पांच साल की सजा व अर्थदंड से दंडित किया मामले में लोक अभियोजक अनिल श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
11) रायगढ़ : बहन के ससुर पर टांगी से प्राणघातक हमला पुलिस ने किया मामला दर्ज
रायगढ़ : बहन से प्रेम विवाह करनेवाले की हत्या करने की नियत से निकले साले ने ससुर पर टांगी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया यह घटना ढिमरापुर की है वन विभाग का सेवा निवृत कर्मचारी नरेन्द्र सिंह जायसवाल ढाबा के पास रहता है 1 वर्ष पूर्व उसके लडक़े संतोष सिंह ने बड़े रामपुर के संदीप लकड़ा की बहन से प्रेम विवाह किया था जिससे संदीप लकड़ा रंजिश रखता था तथा इसी रंजिशवश कल रात करीब 11/40 बजे संदीप लकड़ा टांगी लेकर नरेन्द्र सिंह के मकान अन्दर घुसकर संतोष सिंह को ढुंढ रहा था । संतोष सिंह उस समय रेल्वे स्टेशन गया हुआ था, उसी समय नरेंद्र सिंह बाहर से घर पहुंचा जिसे संदीप लकड़ा वाद विवाद कर जान से मारने की नियत से उसके दोनों पैर को टांगी से मारा जिससे वह जमीन पर गिर गया। नरेन्द्र सिंह मदद के लिये बचाओ बचाओ चिल्लाया तो घर के लोग आकर बीच बचाव किये और पुलिस कन्ट्रोल रूप को सूचना दिये । जिसपर थाना कोतवाली से उप निरीक्षक पी.एन. गुप्ता स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे, तब तक आहत को जिंदल अस्पताल भेजा जा चुका था । रिपोर्ट पर संदीप लकड़ा के विरूद्ध धारा 459,307 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है।
12 ) रायगढ़ : चोरी के 7 मोबाईल सहित बालक पकड़ाया
रायगढ़ : बरमकेला की मोबाईल दुकान से चोरी हुए मोबाईल के साथ अपचारी बालक को पकड़ा गया हे गंगाधर पटेल की बरमकेला इंद्र चौक में मोबाइल दुकान है 10 मार्च की सुबह मकान मालिक करीम खान ने गंगाधर को मोबाइल से फोन कर बताया कि दुकान के शटर का ताला टुटा हुआ है तथा सामान चोरी होने की आशंका है तब गंगाधर दुकान आकर देखा, उसके दुकान से 7 नये मोबाईल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, जिसकी रिपोर्ट थाना बरमकेला में दर्ज कराने पर थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । इस दरम्यान मुखबिर से मिली पुलिस को सूचना मिली की एक 17 वर्षीय अपचारी बालक के पास मोबाईल है जिससे पूछताछ करने पर 9 मार्च की रात दुकान में चोरी करना कबूल किया, जिसके कब्जे से चोरी केसभी 7 मोबाइल कीमत 9554 रु. को बरामद किया गया है ।
13) धमतरी : गुरु ने छात्राओं के साथ ऐसी क्या हरकत की जाना पड़ा जेल
धमतरी : धमतरी जिले के ग्राम खिसोरा स्कूल में कार्यरत शिक्षाकर्मी ने छात्राओं के साथ ऐसी हरकत कर दी कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार बड़ी करेली चौकी अंतर्गत ग्राम खिसोरा के ताराचंद स्कूल में पदस्थ शिक्षा कर्मी वर्ग 2 प्रमोद कुमार अक्सर वहां की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ और अशोभनीय व्यवहार किया करता था । लगातार शिकायतों के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश ने इसकी जांच का जिम्मा कोतवाली की रक श्वेता तिवारी को दिया। अधिकारी ने जांच में सब कुछ सही पाया। जांच के आधार पर शिक्षाकर्मी प्रमोद कुमार के खिलाफ धारा 354 509 पास्को एक्ट 10 12 के तहत गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। समाज में ऐसे लोगों पर कार्यवाही की प्रशंसा हो रही है। यह भी बात हो रही कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शिक्षा जगत को बदनाम ना करें।
14) कोरबा : मां-बेटे ने ही सुपारी देकर करवाई थी पति की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
कोरबा : पांच दिन पहले परला में ग्रामीण की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और बेटे ने ही सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने मां-बेटे के साथ तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम परला में नौ मार्च की सुबह सामने आई थी। रमेश कुजूर 45 पत्नी आलमा कुजूर 40 और पुत्र दीपक 19 के पास रहता था। बताया जा रहा है कि शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट से त्रस्त मां-बेटा ने तीन लोगों से मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात तीन लोग बाइक में आकर रमेश को अपने साथ ले गए थे। सुबह उसकी लाश एक तेंदूपत्ता तोडऩे वाले ग्रामीण ने नाले के पास देखी। पुलिस की टीम ने सभी पहलुओं पर तहकीकात की तो मामला सामने आया कि मृतक की पत्नी और और उसके बेटे ने ही अपने पति की हत्या करवाई थी। दोनों ने राम पटेल, शिवा और महेन्द्र पटेल को इसके लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी।
15) जगदलपुर : चाकू की नोक पर लूटी स्कूटी
जगदलपुर : शहर के धरमपुरा मार्ग पर लूट और चाकूबाजी की दो घटनाएं हो गईं। बिनाका मॉल के सामने चाकूबाजी हुई तो इससे कुछ दूरी पर लागू वाटिका के निकट चार युवकों ने मिलकर एक युवक से स्कूटी लूट ली। इन घटनाओं के बाद इस पूरे इलाके में लोग दहशत में हैं। शहर में हाल ही में चाकूबाजी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले दो घटनाएं गीदम रोड इलाके में घटित हो चुकी हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि रविवार की देर शाम हुई चाकूबाजी की घटना के बाद एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां सडक़ पर गाडिय़ों का भारी दबाव रहता है। वहीं मॉल में आने वाले लोग भी अपनी गाडिय़ां सडक़ पर ही पार्क कर देते हैं। ऐसे में रोजना यहां जाम की स्थिति बनती है और बात मारपीट तक पहुंचती है।इधर धरमपुरा रोड पर लागू वाटिका के निकट गीदम रोड निवासी 24 वर्षीय डिकेश यादव से अज्ञात चार लूटेरों ने उसकी स्कूटी लूट ली है। पुलिस का कहना है कि डिकेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि शाम को जब वह इस मार्ग पर जा रहा था तो चार लोगों ने उसके साथ लूटपाट कर दी। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है।
16) जगदलपुर : सवा 5 लाख का मिलावटी मसाला जब्त
जगदलपुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज 5 लाख 35 हजार 450 रुपए के मसाले जब्त किए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन सहायक आयुक्त डॉ. अश्विनी देवांगन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने करकापाल स्थित जेएमडी और खत्री मसाला उद्योग का निरीक्षण किया। टीम द्वारा जेएमडी गृह उद्योग में मसाले के पैकेट्स पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक पैकेजिंग एवं लेवलिंग विनियम 2011 के नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 23 बोरी मिर्च पाउडर, 37 बोरी हल्दी पाउडर और 31 बोरी सब्जी मसाला पाउडर जब्त किया गया।वहीं दोनों स्थानों से मिर्च, हल्दी और सब्जी मसाला पाउडर के 5 नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। दल द्वारा खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करने, स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवद्र्धक वातावरण में प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग के कड़े निर्देश भी दिए गए। देवांगन ने कहा कि 14 दिनों के बाद सेंपलिंग की रिपोर्ट आएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब्त मसाले की कीमत 5 लाख 35 हजार रुपए है। यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के बाद की गई है। आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
17 ) कवर्धा : नकली मोटरसाइकिल के पाट्र्स बेचते हुए 2 व्यक्ति गिरफ्तार
कवर्धा: हीरो बजाज एवं होँडा का डुप्लीकेट पार्ट्स भारत माता चौक के दिव्या आटो पार्ट्स में दो व्यक्ति नकली पार्ट्स बेचते हुए गिरफ्तार हुए पंकज पिता हरवंश अरोरा 35 वर्ष रोहतक हरियाणा का रहने वाला है दूसरा व्यक्ति जो कि उसका भाई है ललित पिता हरवंश अरोरा उम्र 31 वर्ष दोनों व्यक्ति स्थानीय गुप्ता लॉज में ठहरे हुए थे जो कि दिव्या ऑटो पार्ट्स में भारत माता चौक स्थित दुकान में बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ाए है जिसकी थाने में पूछताछ चल रही है।