देश
कोरोना टीकों को लेकर राहुल का केन्द्र पर हमला- पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे…
राहुल गांधी ने विदेश में निर्मित कोविड रोधी टीकों के भारत में उपयोग को मंजूरी देने की तैयारी को लेकर बुधवार को महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ”पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे।” दरअसल, राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले सरकार से आग्रह किया था कि विदेश में निर्मित टीकों के भारत में उपयोग को अनुमति दी जाए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था।
ये खबर भी पढ़ें – नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी भाई-बहन हैं, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं- असदुद्दीन ओवैसी